Job Interview Dos and Don’ts
इंटरव्यू में सफल होने के लिए क्या करें क्या ना करें?
Interview के पहले :
- जिस company में job करना है उसमे पहले से select होने के बारे में सोचें , law of attraction हर जगह काम करता है.
- कभी भी कोई तेज गंध का deo या perfume लगा कर interview में ना जाएं.
- Interview room में जाने से पहले अपना mobile switch off कर लें .
- Job advertisement को भी दो -चार बार ध्यान से देख लें , यहाँ से आपको interview में क्या पूछा जा सकता है इस बात का अंदाज़ा लग सकता है .
- Is series की दूसरी post में दिए गए tips पढ़ लें .
- Company की website अच्छे से देख लें .
- Interview venue पर 15-20 मिनट पहले पहुंचें , इससे आप की nervousness कुछ कम होगी .
Interview के दौरान :
- पूरे panel से eye-contact बनाये रखने की कोशिश करें . किसी एक व्यक्ति को ही ना देखते रहे .
- Question बड़े ध्यान से सुनें , और उसके ख़त्म होने पर ही अपने उत्तर शुरू करें बीच में ना टोकें
- अगर answer के बारे में बिलकुल ही ना पता हो तो “Sorry, I don’t know “ बोल कर इस बात को accept कर लें , कभी भी interviewer को घुमाने की कोशिश ना करें .
- अगर answer के बारे में sure ना हों , तो आप Interviewer की अनुमति लेकर उसे guess कर सकते हैं . या कुछ इस तरह से कह सकते हैं , “ I am not sure but probably……” ,”मैं sure नहीं हूँ पर शायद …..”
- कभी भी अपने previous employer / boss / college की बुराई ना करें .
- याद रखें की Interview में जितना बोलना जरूरी है उतना ही सुनना . इसलिए attentive हो कर questions सुनें .
- Interview के दौरान Chewing Gum या candy ना खाएं .
- Interview से पहले Cigarette ना पियें .
- अगर question ना समझ आये तो उसे repeat करने के लिए request करें . कभी भी बिना question समझे answer ना दें .
- अनावश्यक रूप से जवाब को लम्बा ना करें .
- Salary के बारे में खुद से बात ना छेड़ें .Generally, ये बात HR personnel से होती है .
- ऐसी body language रखें जिससे ऐसा लगे कि आप सामने वाले की respect करते हैं और एक confident individual हैं .
- Over smart बनने का प्रयास मत करें , जितना पूछा गया है उतना ही बताएं .
- कभी भी interviewer की knowledge को challenge ना करें , कि वो गलत है , या उसे कम पता है .
- ये ना show करें की आप इस job के लिए बहुत desperate हैं , और किसी भी कीमत पर select होना चाहते हैं .
- अगर आपका sense of humour अच्छा है तो एक -आध जगह आप इसका use कर के माहाल को हल्का बना सकते हैं . पर इसका प्रयोग एकदम limited करें .
- अंत में panel को thanks जरूर करें .
Interview के बाद :
- Ensure कर लें की follow up करने के लिए आपके पास किसी contact person की details हैं .
- अगर बताई गए date तक कोई response नहीं आता है तो follow up करें .
- Select ना होने पर भी contact person को interview कराने के लिए thanks करें .
CV related Dos and Don’ts :
- अपने CV की 3-4 printout ज़रूर रखें . Panel का हर व्यक्ति आपकी CV मांग सकता है .
- Interview की तैयारी के दौरान अपनी CV को दो -चार बार ध्यान से पढ़ें . CV के basis पर कई questions पूछे जा सकते हैं .
- Check कर लें की CV में आपकी contact details updated हैं , एक बार मैं अपना mobile no. change करना भूल गया था .
- इस series की दूसरी पोस्ट का पहला point पढ़ लें .
No comments:
Post a Comment